उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

पुलिस कार्यवाही के विरोध में प्रदेश में आठ सितंबर को कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

नैनीताल न्यूज़- उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डाॅ.महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि बार काउंसिल बीते दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की निंदा करती है। इसके विरोध स्वरूप आगामी 8 सितंबर को पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। वही काउंसिल ने अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्यों से विरत रहने व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की है।

वही प्रदेश व्यापार मंडल, राज्य आंदोलनकारी संगठन, राज्य किसान यूनियन समेत विभिन्न संगठनों से भी बंद और विरोध प्रदर्शन की अपील की है। वही बार काउंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा की ओर से इस संबंध में सूचना समस्त बार एसोसिएशन को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 24 घंटे में 64 जगह धधके जंगल, आग से दो की मौत, सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

मंगलवार को बार काउंसिल की और से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हापुड़ उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठी चार्ज किया गया। यहां तक की महिला अधिवक्ताओं के साथ भी मारपीट की गई। मंगलवार को इस घटना का उत्तराखंड बार काउंसिल के सदन की बैठक में पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही का विरोध किया गया और प्रस्ताव पारित किया गया, कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) उत्तराखंड शासन ने चार एएसपी अधिकारियों के किये ट्रांसफर।

इसी क्रम में सदन द्वारा देहरादून में अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न करने पर संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है और कहा कि उत्तराखंड पुलिस के द्वारा काशीपुर, किच्छा, सितारगंज आदि स्थानो पर अधिवक्ताओं के साथ अभ्रता की गई है। सभी घटनाओं पर पुलिस कार्यवाही की निंदा की गई। इसके बाद 8 सितंबर को प्रदेश के सभी बार एसोसिएशन से एक दिन का शांतिपूर्ण विरोध करने का प्रस्ताव पारित कर अपील की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखण्ड राज्य उच्च शिक्षा प्रवेश पोर्टल का किया शुभारंभ।

वही उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा, हरीश नेगी, अर्जुन सिंह, नंदन कन्याल, विजय भट्ट, जीवन चौधरी आदि मौजूद रहे।