बिंदुखत्ता में जेसीबी मशीनों से किए गए अवैध खनन के बाद वन विभाग ने 2 वन कर्मियों का किया स्थानांतरण, खेत स्वामियों के खिलाफ भी की गई कार्यवाही फरार दूसरी जेसीबी की तलाश जारी
लालकुआं न्यूज़- बिंदुखत्ता में जेसीबी से किए गए बेतहाशा अवैध खनन के पर्दाफाश के बाद वन विभाग एक्शन में आ गया है, वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने लालकुआं क्षेत्र में तैनात एक वन दरोगा व एक वन आरक्षी का तत्काल प्रभाव से दूसरे क्षेत्र में स्थान्तरण कर दिया है।
जबकि उनके स्थान पर दूसरे वन कर्मियों की तैनाती की गई है। गुरुवार की प्रात: गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता के संजयनगर प्रथम में छापेमारी की तो वहा विशालकाय गड्ढे देखकर दंग रह गए, इस दौरान टीम ने एक जेसीबी व चार तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया था।
इधर भारी मात्रा में हुए अवैध खनन को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने शुक्रवार को लालकुआं अनुभाग में तैनात वन दरोगा हेम जोशी को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनका किशनपुर अनुभाग में तबादला कर दिया है, जबकि वन आरक्षी प्रशांत कुमार को गोरापड़ाव बीट में स्थानांतरित कर दिया है, जिनके स्थान पर किशनपुर अनुभाग में तैनात वन दरोगा नैन सिंह नेगी व गोरापड़ाव बीट में तैनात वन आरक्षी भुवन चंद्र तिवारी को तैनाती दी गई है।
वही गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने खेतों में अवैध खनन करके बनाये गए गड्ढों में से चोरी करके अवैध खनन के आरोपित खेत स्वामी हरीश सिंह बोरा व पंकज सिंह दशौनी के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 उत्तरांचल संशोधन 2001 की धारा 26-1छ के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एच-2 केस इजरा कर वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की है। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि फरार दूसरी जेसीबी मशीन को भी जप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।