उत्तराखण्डकुमाऊं,

अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा: 25 सितंबर को हल्द्वानी में रहेगा यातायात डायवर्जन, देखें पूरा प्लान

हल्द्वानी न्यूज़- 25 सितंबर 2025 को शहर में आयोजित होने वाली श्री अग्रसेन जयंती शोभा यात्रा के चलते यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन दोपहर 3 बजे से लेकर शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

 

 

शोभा यात्रा का शुभारंभ लक्ष्मी शिशु मंदिर (बरेली रोड) से होगा और यात्रा मंगल पड़ाव, अग्रसेन चौक, कारखाना बाजार, पटेल चौक, बर्तन बाजार, सदर बाजार, मीरा मार्ग, नया बाजार होते हुए रेलवे बाजार तक जाएगी।

 

 

📍 लक्ष्मी शिशु मंदिर से अग्रसेन चौक तक शोभायात्रा के दौरान व्यवस्था

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहले से ज्यादा सख्ती से चलेगा सत्यापन अभियान, धामी सरकार का बना ऐक्शन प्लान

नैनीताल रोड से बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक तिराहा से डाइवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक – जेल रोड के रास्ते जाएंगे।

रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड जाने वाले हल्के वाहन सिंधी चौक से रामपुर रोड की ओर डायवर्ट होंगे।

रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से गौलापुल होकर अपने गंतव्य को जाएंगी।

बरेली रोड से शहर की ओर आने वाले यात्री वाहन सामान्य रूप से रोडवेज की ओर आ सकेंगे, जबकि मालवाहक वाहन होण्डा शोरूम तिराहा/गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से आईटीआई तिराहा – कैंसर अस्पताल तिराहा होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

मंगल पड़ाव ऑटो–विक्रम स्टैंड को अस्थायी रूप से आगे शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां से वाहन लक्ष्मी शिशु मंदिर तक विपरीत दिशा से संचालित होंगे।

 

📍 जब शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से मुख्य बाजार में प्रवेश करेगी

रोडवेज की ओर से बरेली रोड का यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।

तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन – भारद्वाज तिराहा – रेलवे स्टेशन से ताज चौराहा तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) उपखनिज का चुगान/खनन का कार्य निगमों से हटाकर किसी निजी व्यक्ति / कम्पनी को नही देने की तैयारी, खनन विभाग ने दी जानकारी

गौलापुल से ताज चौराहा, सिंधी/सिटी चौराहा से ताज चौराहा, तथा ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

शोभायात्रा रूट में मुख्य बाजार से विपरीत दिशा में आने-जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

 

 

यातायात पुलिस ने अपील की है कि लोग शोभायात्रा के दौरान शहर में निकलते समय निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।