उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- समीक्षा बैठक में भड़के कृषि मंत्री गणेश जोशी, तैयारी न होने पर अधिकारी को लगाई फटकार; दिए 5 बड़े निर्देश

हल्द्वानी न्यूज़– काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में शुक्रवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री के सवालों पर एक अधिकारी जवाब देने के बजाय केवल उनका चेहरा देखते रह गए। इस पर मंत्री गणेश जोशी भड़क उठे और सख्त लहजे में अधिकारी को फटकार लगा दी।

 

 

वीडियो में मंत्री अधिकारी से कहते हुए दिख रहे हैं—
“छोड़ो यार, तुम्हारे बस की बात नहीं है… तुम्हारा हिसाब-किताब ठीक नहीं है।”

 

 

बैठक में अधिकारी नहीं दे पाए जवाब, मंत्री हुए नाराज़

दरअसल, बैठक के दौरान मंत्री जोशी जिला योजना की धनराशि, खर्च और कीवी मिशन के तहत बने स्टोरों की जानकारी मांग रहे थे। अधिकारी प्रारंभिक सवालों का जवाब तो दे पाए, लेकिन जैसे ही मंत्री ने कीवी मिशन के स्टोरों के बारे में पूछा, अधिकारी चुप हो गए और कोई जवाब नहीं दे सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का हाल, अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना

 

 

मंत्री ने दोबारा पूछा, “टोटल कितने बनने थे?” लेकिन अधिकारी फिर मौन रहे।
इस पर मंत्री नाराज़ होकर बोले—
“तुम्हारा हिसाब-किताब ठीक नहीं है… अगली बार पूरी तैयारी करके आना।”

 

 

बैठक के बाद मंत्री का बयान

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अफसर अधूरी जानकारी लेकर बैठकों में पहुंच रहे हैं, जिससे कार्यों की गति प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ दो बच्चों के बाप ने दी जान, वीडियो बनाकर लगाये आरोप, जानिए पूरा मामला........

 

बैठक में मंत्री ने दिए पाँच बड़े निर्देश

1. पॉलीहाउस निर्माण में सुधार

मंत्री ने ठेकेदारी प्रथा खत्म कर किसानों के खाते में सीधे धनराशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। इससे पॉलीहाउस निर्माण में तेजी आएगी और देरी खत्म होगी।

2. एप्पल और कीवी मिशन को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इन मिशनों का लाभ मिले। पात्र किसानों तक योजनाओं की सही जानकारी और तकनीकी मार्गदर्शन पहुँचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।

3. न्याय पंचायतवार लक्ष्य तय

कृषि उपकरण और अन्य योजनाओं के लाभ सीधे कैंप के माध्यम से किसानों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही हर न्याय पंचायत में लक्ष्य सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर करी चर्चा

4. मौन पालन और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन

मंत्री ने मौन पालन (बी-कीपिंग) को स्वरोजगार के रूप में बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों के लिए आउटलेट खोलने के निर्देश दिए। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और युवाओं की आय बढ़ेगी।

5. सैनिक कल्याण और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर

जनरल बी.सी. जोशी के नाम पर सैनिक छात्रावास और कुमाऊं प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। अधिकारियों को 15 दिन के भीतर निरीक्षण और जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए।