उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू आग को बुझाने के लिए वायु सैना ने संभाला मोर्चा, नैनीताल में बेकाबू आग पर दो हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार

  • नैनीताल की सभी झीलों में नौकायन बंद कराया, भीमताल झील से लिफ्ट किया गया पानी
  • सुबह साढ़े सात बजे से जुटे दोनों हेलीकाप्टर, दो घंटे बाद बुझाई जा सकी आग

उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हो चुकी आग को बुझाने के लिए वायु सेना ने मोर्चा संभाला है। नैनीताल के लड़ियाकांटा में लगी आग एयर फोर्स स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। वन विभाग व सेना के प्रयास के बाद भी जब स्थिति नहीं संभली तो वायु सेना को खुद ही हेलीकाप्टर उतारने पड़े।

आग बुझाने के लिए सुबह सात बजे से दोनों हेलीकाप्टर ने भीमताल झील से पानी लिफ्ट किया और फिर जंगल में बौछार की गई। पानी की जरूरत को देख प्रशासन ने नैनीताल की सभी झीलों में नौकायन बंद करवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक दिवंगत प्रहलाद मेहरा के घर पहुंच उनके परिजनों को ढाढस बधाया

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बाद आग की लपटों को बुझाया जा सका। अभी केवल लड़ियाकांटा की आग हेलीकाप्टर की मदद से बुझाई गई है। प्रशासन के अनुसार कुमाऊं के अन्य जंगलों में भी स्थिति बिगड़ने पर वायु सेना की मदद ली जा सकती है।

2016 में भी उत्तराखंड में जंगलों की आग नियंत्रण से बाहर हो गई थी। तब वायु सेना की ही मदद ली गई थी। शुक्रवार को नैनीताल में गेठिया के जंगल आग की चपेट में आ गए थे। लपटें इतनी भयानक थी कि वन विभाग के नियंत्रण के सारे प्रयास विफल हो गए। इसके ठीक ऊपर लड़ियाकांटा की पहाड़ी है, जहां वायु सेना का स्टेशन है। शाम को ही दो हेलीकाप्टर यहां पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरा यूटिलिटी, चालक समेत तीन लोगों की मौत

प्रशासन ने पानी की आवश्यकता पूरी करने के लिए नैनीताल, भीमताल, सातलाल और नौकुचियाताल झील में नौकायन बंद कराने का आदेश जारी किया। नैनी झील और भीमताल में हेलीकाप्टर से रेकी की गई, मगर अंधेरा हो जाने के कारण किसी भी झील से पानी लिफ्ट नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) गौला, नंधौर और कोसी नदी से उपखनिज निकासी के संबंध में अपर सचिव ने नए निर्देश जारी किये, पढ़े पूरी खबर

शनिवार सुबह 6:30 बजे दोनों हेलीकाप्टर ने फिर से रेकी की। 7:30 बजे भीमताल झील से पानी लिफ्ट करना शुरू किया गया। बकेट में पानी भर इन हेलीकाप्टर ने जंगल में बौछार शुरू की। आखिर साढ़े 9 बजे आग बुझाने में सफलता मिल गई। आग की वजह से आसपास के बड़े हिस्से में धुंध फैल गई है।