उत्तराखण्डकुमाऊं,

दिल्ली धमाके के बाद अलर्ट मोड: रामपुर बॉर्डर पर कड़ी चेकिंग, यूपी के दरोगा की कार से ब्लैक फिल्म और BJP नेता की गाड़ी से हूटर उतरवाए

दिल्ली धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम रामपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जहां आम लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी ली गई, वहीं नियम तोड़ने वालों पर भी पुलिस सख्त दिखाई दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

 

चेकिंग के दौरान पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक दरोगा को ब्लैक फिल्म लगाकर कार चलाते हुए पकड़ा। नियम उल्लंघन पर पुलिस ने मौके पर ही दरोगा की कार से ब्लैक फिल्म उतरवाई। दरोगा ने माफी मांगी, जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

 

 

उधर, एक अन्य कार में उत्तरप्रदेश का एक बीजेपी नेता दो हूटर लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों हूटर उतरवा दिए और नियमों के अनुपालन को लेकर सख्त चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहां पानी के तेज बहाव में फंसी कार, कार में सवार लोगों में मची चीख पुकार, स्थानीय लोगों ने ऐसे बचाई सबकी जान, देखें वीडियो।

 

 

अभियान के दौरान तलाशी में एक कार से तलवार भी बरामद हुई। इस मामले में चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने पर 30 से अधिक वाहनों के चालान भी काटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस विभाग में 9016 पदों पर होगी भर्ती, मंत्री ने दिए जल्द खाली पदों को भरने के निर्देश

 

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नेपाल और उत्तरप्रदेश सीमा पर संघन चेकिंग अभियान चल रहा है। बॉर्डर से आने-जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।