उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिले में भारी बारिश का कहर: सभी स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हल्द्वानी न्यूज़– लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाटू श्याम के दर्शन कराने के बहाने पति ले गया घर से 900 किमी दूर, चलती कार में पत्नी पर दागी तीन गोलियां; मौत

 

 

एहतियातन, नैनीताल जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को सुरक्षित घर पर रखें और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही, 67 कनेक्शन काटे, इन जगहों पर चलाया चेकिंग अभियान

 

 

प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य किया जा सके। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां घर के बाथरूम में युवक की इस हालत में मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप।