उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़- दिपांशु का शव घर पहुंचते ही मची चीख- चीत्कार, गमगीन माहौल में दी गई अंतिम विदाई, हर किसी की आंखें नम

लालकुआं न्यूज़– ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के छात्र दिपांशु पांडे का शव आज जैसे ही उसके दौलिया हल्दूचौड़ स्थित आवास पर पहुंचा तो घर में जबरदस्त कोहराम मच गया, माता-पिता गश खाकर गिर गए, तो हर किसी की आंखें नम हो गई। दिपांशु की बहन खुशी ने बड़ी हिम्मत कर अपने माता-पिता को जैसे-तैसे संभाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ देर रात भारी संख्या में पतंजलि पहुंचा पुलिस बल, लोगों में मचा हड़कंप, फिर ली राहत की सांस

 

उल्लेखनीय है कि दौलिया हल्दूचौड़ निवासी दिपांशु पांडे जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी का छात्र था, की कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी, फिलहाल उसकी मौत हत्या है या आत्महत्या इस पर अभी गुत्थी नहीं सुलझी है, इधर दीपांशु पांडे के आवास पर बड़ी संख्या में लोग उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। शाम को दीपांशु का चित्राशिला घाट रानी बाग में अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू आग को बुझाने के लिए वायु सैना ने संभाला मोर्चा, नैनीताल में बेकाबू आग पर दो हेलीकॉप्टर से पानी की बौछार

 

जिसमे ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी, हरीश भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, इंदर सिंह बिष्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, उमेश फुलारा, ललित मोहन तिवारी, हरीश ततराडी पीयूष जोशी कैलाश भट्ट, शंभू दत्त नैनवाल, पूजा बिष्ट समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अच्छी खबर) अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा-दिव्यांग पेंशन, सीएम ने दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर....