उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी सिटी ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में चलाया चैकिंग अभियान, दिए निर्देश

नैनीताल न्यूज़- एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर अपराधों को रोकने हेतु SP CITY ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैंकों में चलाया चैकिंग अभियान, दिए निर्देश।

 

 

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल अपराधों को रोकने के लिए शहर के विभिन्न बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना और अपराधों को रोकने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चलाया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां जमीनी विवाद में बीच बचाव करने आये युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरा गंभीर

 

चैकिंग अभियान के दौरान SP CITY श्री प्रकाश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम के साथ भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा आदि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की सीसीटीवी कैमरों, सुरक्षा गार्डों का निरीक्षण, कर्मचारियों के सत्यापन, एमरजेंसी अलार्म आदि का निरीक्षण किया गया।

 

 

बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा निर्देश दिए गए, अपराधों के खिलाफ जागरूक किया गया। अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने, DVR को सुरक्षित स्थान पर रखने, एमरजेंसी अलार्म प्रत्येक दशा में लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस अधिकारी एवं महत्वपूर्ण नंबर व डायल 112 को बैंक के अंदर बाहर चस्पा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे इमरजेंसी पडने पर तत्काल मदद के लिए कॉल की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यहाँ प्रशासन द्वारा किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया तेज, प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 

बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों से वार्ता कर कहा कि अपराधों को रोकने के लिए हमें हर संभव कदम उठाना होगा। बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  IMD देहरादून ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का किया अलर्ट जारी

 

इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना प्रभारी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत बैंकों की सुरक्षा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।