उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, हमला कर दादा पोते को किया घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

लालकुआं न्यूज़- ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ दोलिया के दौलिया नंबर 2 में शनिवार अपराह्न 4 बजे घर के पास ही खेत में एक तेंदुए ने हमला कर दादा और पोते को घायल कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।


तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के जंगल से बाहर निकल कर रिहायशी इलाके में पहुंचे तेंदुए ने यहां निवासी दया कृष्ण चोपड़ा उम्र 65 वर्ष व उनके पोते भूवित चोपड़ा उम्र 5 वर्ष पर हमला कर दिया, वही आसपास के लोगों ने हो हल्ला कर दोनो को बमुश्किल तेंदुए के चुंगल से छुड़ाया तेंदुए के हमले से दोनों दादा पोते गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। घायलों को 108सेवा की मदद से हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- यहाँ चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण निकला फर्जी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज


तराई पूर्वी एवं तराई केंद्रीय प्रभाग के जंगलों के समीप बसे तमाम गांवों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुओ की सक्रियता बढ़ती जा रही है। शनिवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज से सटे दौलिया नंबर 2 में तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया पहुंच गया। तेंदुए की खेतों में चहलकदमी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
ग्रामीणों की मानें तो हमलावर तेंदुआ हमले के बाद आसपास में ही के खेतों में जाकर छिप गया। जानकारी के बाद वन विभाग की गस्ती टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- टूटेगा 72 साल पुराना हल्द्वानी बस स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर में नया बनाने को चाहिए पौने तीन करोड़ रुपये