उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ऑटो चालक की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, बच्चे चोटिल

काशीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर गांव ऊधोवाला निवासी ओमपाल सिंह (35) अपनी पत्नी नीलम और चार वर्षीय एक बेटा व डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ अपने ससुराल में साले की शादी में शामिल होने गांव काजीपुरा जिला मुरादाबाद अपने ऑटो से गए थे। बीती देर रात वह ऑटो से परिवार के साथ गांव ऊधोवाला लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) यहाँ गजब के अधिकारी, मंत्री रेखा आर्या की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई अधिकारियों ने किए अपने वीडियो ऑफ, अब होगी ये कार्यवाही

 

 

बताया जा रहा है ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव मनकुआ के पास रात लगभग तीन बजे अचानक ऑटो का एक पहिया पंचर हो गया। जिसे वह और उसकी पत्नी बदलने के लिए सड़क किनारे रुक गए और पहिया बदलने लगे। इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पति-पत्नी व दोनों बच्चे घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी ने यूसीसी को लेकर कही बड़ी बात, 'समान नागरिक संहिता किसी धर्म या समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं'

 

वही सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल ओमपाल सिंह व नीलम और चोटिल दोनों बच्चों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने घायल पति-पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल और फिर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान ओमपाल सिंह की मौत हो गई। घायल पत्नी को गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) सावधान! यहाँ इस तारीख से हटेगा पूरा अतिक्रमण

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया घटनास्थल यूपी का है। इसलिए वहां की पुलिस को वह तहरीर सौंपेंगे। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।