उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

दीपावली से पहले बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, पावर कट को लेकर ऊर्जा निगम ने की यह तैयारी, देखें आदेश

दिवाली से पहले बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका धीरे से लगने वाला है। यूपीसीएल ऊर्जा निगम की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। ऊर्जा निगम ने इसको लेकर प्लान बना लिया है। नैनीताल जिले के लालकुआँ, धौलाखेड़ा के उपभोक्ता इस हफ्ते बिजली कट के लिए तैयार हो जाये।

विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड, रूद्रपुर (उधम सिंह नगर) द्वारा 132 के0वी0 उपकेंद्र किच्छा एवं पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड काठगोदाम (नैनीताल) द्वारा 220 के0वी0 उपसंस्थान हल्द्वानी में अनुरक्षण कार्य प्रस्तावित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अच्छी खबर) BRP-CRP के 955 पदों पर नियुक्ति को मिली मंजूरी, भर्ती को रहे तैयार।

जिसके क्रम में उक्त उपकेंद्र/ उपसंस्थाओं से पोषित होने वाले विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत लालकुआं के 33/11 के0वी0 उपसंस्थान लालकुआं एवं धौलाखेड़ा के अंतर्गत विद्युत लाइनों के समीप स्थित वृक्षों के लौपिंग-चौपिंग, 33/11 के0वी0 लाइनों के नीचे गाडिंग एवम अनुरक्षण कार्य हेतु दिनांक 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक लालकुआँ व धौलाखेड़ा के समस्त क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्णत: एवं आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहां बिजली कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं को लगाया लाखों का चूना, पढ़े पूरी खबर

दिनांक 30 अक्टूबर को लालकुआं के घोड़ानाला के 11 के0वी0 घोड़ानाला फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र व धौलाखेड़ा के हल्दूचौड़ के 11 के0वी0 हल्दूचौड़ फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्णत: बाधित रहेगी।

दिनांक 31 अक्टूबर को लालकुआं के गांधीनगर के 11 के0वी0 गांधीनगर फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व धौलाखेड़ा के हल्दूचौड़ के 11 के0वी0 हल्दूचौड़ फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्णत: बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम की जेसीबी गर्जी, अतिक्रमणकारियों के हौसले हो रहे हैं पस्त

इधर कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हीरानगर हल्द्वानी के मुताबिक आगामी दीपावली का पर्व को लेकर अभी यह तैयारी की जा रही है कहा कि सभी रखरखाव के काम समय पर पूरे कर लिए जाएंगे। ताकि किसी भी उपभोक्ता को कोई परेशानी ना हो।