उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

भूकंप से पहले चेतावनी देगा ‘भूदेव’ ऐप, जिला प्रशासन ने अनिवार्य किया उपयोग

राज्य में भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने ‘भूदेव’ मोबाइल एप के अनिवार्य उपयोग के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सचिव, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल कराने तथा आम जनता को भी इसके उपयोग के प्रति जागरूक कर ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, चालक समेत छह की मौत, सात घायल

 

 

प्राधिकरण के अनुसार ‘भूदेव’ मोबाइल एप भूकंप आने से कुछ सेकंड पूर्व अलर्ट जारी करने में सक्षम है। इससे समय रहते अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी और जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। एप के माध्यम से भूकंपीय गतिविधियों की दैनिक जानकारी, जियो-रेफरेंस्ड लोकेशन के साथ इंटरेक्टिव मैप की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही आपात स्थिति में एसओएस फीचर के जरिए लाइव लोकेशन साझा कर तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली विभिन्न विभाग में बंपर भर्ती, भरे जाएंगे 1188 पद

 

 

जिला प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे स्वयं ‘भूदेव’ ऐप इंस्टॉल करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसे इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा आम नागरिकों को भी एप के लाभों के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

प्रशासन ने एप इंस्टॉल करने की सरल प्रक्रिया भी साझा की है। नागरिक अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर ‘भूदेव’ सर्च कर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज करने, लोकेशन की अनुमति देने और आपातकालीन संपर्क जोड़ने के बाद ऐप पूरी तरह सक्रिय हो जाता है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए ‘भूदेव’ ऐप अवश्य डाउनलोड कर इसका उपयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वीकेंड में नैनीताल, भीमताल, कैची धाम जाने वाले देख ले एक बार वीकेंड यातायात प्लान