उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारियों की बड़ी भर्ती — 587 पदों के लिए विज्ञापन जारी, 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लंबे समय से चली आ रही नर्सिंग अधिकारियों की कमी दूर होने की उम्मीद बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने कुल 380 महिला नर्सिंग अधिकारी और 107 पुरुष नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पद भरने का अनुरोध किया था। पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है—
नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमा धारक — 336 पद
नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारक — 144 पद
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारक — 75 पद
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारक — 32 पद
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि चयनित पदों में से 480 पद राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 107 बैकलॉग पद भी शामिल किए गए हैं।
मंत्री रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी व समयबद्ध हो सकेंगी। इससे मरीजों की देखभाल, उपचार प्रक्रियाओं में सुधार और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिलेगी।







