उत्तराखण्डकुमाऊं,

चंपावत- यहाँ घास लेने गई महिला को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, सिर धड़ से किया अलग, पढ़े पूरी खबर।

चंपावत न्यूज़– उत्तराखंड के चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में जंगल में चारा लेने गई महिला को रविवार सुबह तेंदुए ने मार डाला। महिला गांव के ही सरकारी स्कूल में भोजनमाता थी। तेंदुए ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना रविवार सुबह की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूखीढांग क्षेत्र के धूरा गजार गांव निवासी चंद्रावती उम्र 39 वर्ष पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ घर से करीब दो किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ( भीमताल में घूम रहे बाघ का वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें) नौकुचियातल के चनौती में बाघ दिखनेका वीडियो वायरल,ग्रामीण दहशत में

सुबह करीब 10:30 बजे चारा काटते के दौरान तेंदुए ने चंद्रावती पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला को करीब सौ मीटर दूर तक घसीटकर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। चंद्रावती पर तेंदुए का हमला होते ही साथ गईं अन्य दो महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में जंगलों का खाक होना जारी, डराने लगे सुलगते जंगल, अब तक तीन की मौत

इस घटना का पता चलते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन भी टीम के साथ पहुंच गए और घटनास्थल से कुछ दूरी से चंद्रावती का शव बरामद कर लिया। वही वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा जा रहा है। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि चंद्रावती गजार राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजनमाता थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पुलिस लाईन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम पुष्कर धामी ने करी घोषणा, प्रदेश में जल्द होगी 1550 कांस्टेबलों की भर्ती।

वही महिला का शव निकालने में वन कर्मियों और ग्रामीणों का खासी मशक्कत भी करनी पड़ी। ग्राम प्रधान कमल किशोर ने बताया कि घटनास्थल रोड हेड से करीब आठ किमी दूर था। शव को सड़क तक लाने में उप प्रधान चंचल सिंह, केशव सिंह, बासुदेव जोशी, ग्राम प्रहरी दयानंद जोशी, रेंजर गुलजार हुसैन, डिप्टी रेंजर पीडी भट्ट आदि ने सहयोग किया।