अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डजन-मुद्देराष्ट्रीयहल्द्वानी

( भीमताल में घूम रहे बाघ का वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें) नौकुचियातल के चनौती में बाघ दिखनेका वीडियो वायरल,ग्रामीण दहशत में


भीमताल के नौकुचियाताल के चनौती गांव में बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया सोमवार रात 3 बजे प्रधान पति प्रदीप चंद्र भट्ट अपने बीमार भाई को अस्पताल ले जा रहे थे। तभी हरीश चंद्र भट्ट के घर के रास्ते में बाघ बैठा था। उन्होंने बताया कि बाकी उम्र अभी कम है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड के इस व्यवसाई ने dream11 में जीते 1करोड़ रूपये।

ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बाघों की संख्या 1 से ज्यादा भी हो सकती है, बाघ के बच्चे को देखकर लगता है कि उसका पूरा परिवार यहां हो सकता हैं,
उन्होंने क्षेत्रवासियों से देर शाम व अकेले घर से बाहर ना निकलने की अपील की। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को बाघ के वीडियो के माध्यम से अवगत कराया एवं पिंजरा लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश के कई PCS अधिकारियों के हुए स्थानांतरण, पढ़े पूरी खबर