उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून- पहाड़ से मैदान तक बादल, सोमवार को ओलावृष्टि की चेतावनी, अगले दो दिन बदला रहेगा मौसम

  • अलर्ट : पहाड़ों में आज ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी

 

देहरादून न्यूज़- मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि संग तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बारिश होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) मौसम विभाग केंद्र ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

 

 

रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी रही। हालांकि, देर शाम तक भी दून में वर्षा नहीं हुई और उमस हलकान करती रही। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। उधर, चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी दिनभर घने बादल मंडराते रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- एसबीआई के जन सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

 

कहीं-कहीं बौछारें और ओलावृष्टि भी हुई। जिससे आसपास के क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में भी वर्षा का क्रम बना हुआ है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में वर्षा के दो से तीन दौर हुए। अब अगले दो दिन प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछार व अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, अल्मोड़ा व नैनीताल में गरज के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ की चेतावनी है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के उभरते हुए क्रिकेटर को हुई 10 साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला