उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- विकास कार्यों में लापरवाही पर सीएम धामी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

हल्द्वानी न्यूज़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी एफटीआई सभागार में लोनिवि, पेयजल निगम व बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों में देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने जल जीवन मिशन, पेयजल निगम व बिजली विभाग के कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। पेयजल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों के जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा, बिजली के बिलों में आ रही दिक्कत का जल्द समाधान किया जाए। बोले, नगर निगम हल्द्वानी की सड़कों व अन्य निर्माण कार्यों के लिए जल्द ही शासन से बजट मंजूर कराया जाएगा।

हल्द्वानी भ्रमण पर पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान शहर में सड़क चौड़ीकरण के बाद किए जाने वाले पेयजल व्यवस्था व बिजली व्यवस्था के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल निगम व ऊर्जा निगम के कार्य तय समय पर पूरे करने को कहा। कहा, जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान अधिकारी रखें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने केंद्र के सामने रखा इन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव

वही डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी नगर के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने कहा कि नगर में एडीबी की परियोजना के तहत सीवरेज व पेयजल लाइन का निर्माण गतिमान है। साथ ही कई कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए हैं।

बताया कि शहर में 31 सड़कें विभिन्न कार्यों से क्षतिग्रस्त हो गई थीं, उनमें सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य होना है। वहीं विकास प्राधिकरण से 12.5 करोड़ की धनराशि से कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि तहसील परिसर में 336 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय भवन का प्रस्ताव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब पुराने वाहनों का कारोबार बिना पंजीकरण के नहीं होगा

कैंप लगाकर दूर करे समस्या-

जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा निगम द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक बिल देने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इन क्षेत्रों में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने गांवों में जंगली जानवरों के हमले से बचाव को ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

वित्त सचिव से वार्ता कर बजट मंजूरी के दिए निर्देश- 

मुख्यमंत्री को हल्द्वानी में शहर में हो रहे सड़क चौड़ीकरण व आपदा मद से हो रहे कार्यों के लिए शासन को भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी दी गई। बताया गया कि रानीबाग, गुलाब घाटी में सड़क चौड़ीकरण व पहाड़ी ट्रीटमेंट तथा देवखड़ी नाले के ट्रीटमेंट का कार्य होना है। जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव से फोन पर वार्ता कर योजना के लिए शीघ्र बजट आवंटित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- कैंची धाम मेले की तैयारियां शुरू, कैंची धाम में श्रद्धालुओं के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा, ड्रोन और CCTV से की जाएगी मेला की निगरानी

ये रहे मौजूद-

बैठक में विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दर्जा राज्यमंत्री अनिल डब्बू, दीपक मेहरा, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला, वरिष्ठ भाजपा नेत महेश शर्मा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी योगेन्द्र सिंह रावत, डीएम वंदना सिंह आदि मौजूद रहे।