उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

उत्तराखण्ड: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या सीमित विभागीय परीक्षा-2024 के लिए आयोग ने जारी किया अनुपूरक विज्ञापन

देहरादून न्यूज़- उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०इ०का० एवं रा०बा०इ०का० सीमित विभागीय परीक्षा-2024 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। पूर्व में जारी विज्ञापन दिनांक 11 मार्च 2024 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उनके आवेदन यथावत मान्य रहेंगे।

 

 

ज्ञात हो कि इस परीक्षा को शासन के पत्र संख्या 238697/XXIV-B-1/2024-32(01)/2018, दिनांक सितम्बर 2024 के क्रम में आयोग की विज्ञप्ति संख्या 127/80/05/डी०ई० (प्रधानाचार्य) (मा०शि०)/सेवा-1/2023-2024, दिनांक 13 सितम्बर 2024 के माध्यम से स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां राखी से पहले टूटा दुःखो का पहाड़, गमगीन माहौल में एक साथ जली तीन चिताएं।

 

 

इस बीच, उत्तराखण्ड शासन के पत्र सं० 1146/XXIV-B-1/2025-32(01)/2022, दिनांक 28 जुलाई 2025 के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अधिसूचना संख्या 1143/XXIV-B-1/2025-32(01)/2018, दिनांक 28 जुलाई 2025 के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा (संशोधन) नियमावली-2025 का प्रख्यापन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- शिक्षा विभाग में CRP और BRP के 955 पदों पर फिर शुरू होगी भर्ती, हाईकोर्ट से लगी रोक हटी

 

 

इसके क्रम में आयोग द्वारा अनुपूरक विज्ञापन के तहत पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन (दिनांक 11.03.2024) के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ रेरा पर हुई किसानों और डीडीए की बैठक बेनतीजा, प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत का ऐलान।

 

 

उन अभ्यर्थियों के लिए आयु गणना की विनिश्चायक तिथि तथा अनिवार्य अर्हकारी सेवा की गणना तिथि पूर्ववत 01 जुलाई 2024 ही रहेगी।