उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, अब तक 8 स्टेट हाईवे 97 सड़कें बंद, नैनीताल में घरों में घुसा पानी।

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड राज्य में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। आज भी मौसम विभाग द्वारा देहरादून, टिहरी, पौड़ी के लिए येलो अलर्ट और कुमाऊं के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि प्रदेश के कई स्थानों में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है।

वही पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश की वजह से 8 स्टेट हाईवे और 97 सड़कें बंद रहे। वही लोक निर्माण विभाग के मुताबिक राज्य में भूस्खलन और मलवा आने से 90 सड़कें बंद हुई है। जबकि 59 सड़कें पहले से बंद थी इस तरह शनिवार सुबह तक बंद सड़कों की संख्या 150 हो गई थी। हालांकि देर शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 52 लड़कों को यातायात के लिए सामान्य कर दिया। लेकिन 97 सड़कें अभी भी नहीं खोल पाए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 22 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश

उधर दूसरी तरफ खराब मौसम के चलते इंडिगो की दिल्ली से पंतनगर आने वाली फ्लाइट विजिबिलिटी नहीं होने के चलते लैंड नहीं हो सकी। दिल्ली से शनिवार को 47 यात्री को लेकर इंडिगो की फ्लाइट सुबह 8:15 पर दिल्ली से रवाना हुई और 9:15 पर पंतनगर पहुंची तो विजिबिलिटी ना होने के कारण एयरपोर्ट के ऊपर उड़ती रही और फिर दिल्ली लौट गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत- कुमाऊं में एक ऐसी भी प्रथा, जहाँ देवी को प्रसन्न करने के लिए रक्षाबंधन के दिन लोग बरसाते हैं पत्थर, जानिए इसका महत्व

नैनीताल में घरों में घुसा पानी

नैनीताल जिले में शनिवार रातभर तेज बारिश हुई। वही रविवार को बारिश में कमी आई। वहीं सात नंबर सहित अन्य घनी आबादी वाले इलाकों में घरों में बारिश का पानी घुस गया। नैनी झील का जलस्तर सामान्य से पांच फिट पार हो गया है। जिले में फिलहाल सात सड़कों पर यातायात बंद है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) सीएम धामी ने मानसून सीजन को देखते हुए अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश, और अतिक्रमण पर कही ये बात।