उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ अपने बीमार पिता को दिखाने ले जाते समय हुआ सड़क हादसा, पिता की मौत, बेटी गंभीर

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के कटघरिया निवासी पिता पुत्री की कार ऋषिकेश जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिता और पुत्री दोनों घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी एसटीएच अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 14 फर्माें पर मारा छापा, छह करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी, देहरादून व रुड़की में विभाग की कार्यवाही

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहिनी कॉलोनी कठघरिया थाना मुखानी हल्द्वानी निवासी दिवाकर सिंह बिष्ट उम्र 65 वर्ष का स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। गुरुवार सुबह उनकी पुत्री अदिति बिष्ट उम्र 32 वर्ष पिता को उपचार के लिए कार से ऋषिकेश एम्स ले जा रही थी। हल्द्वानी रोड पर ग्राम नमूना के पास अचानक से अदिति से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में अदिति एवं उनके बीमार पिता को गंभीर चोट आई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- ताबड़तोड़ सड़क हादसों से दहला लालकुआं, फिर एक ही स्थान पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार ट्रक से टकराकर हुआ गंभीर रूप से घायल

वही सूचना पर पहुंची बरहैनी पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बाजपुर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया। एसटीएच हल्द्वानी में उपचार के दौरान दिवाकर सिंह बिष्ट की मौत हो गई। जबकि अदिति का उपचार जारी है। दिवाकर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी कर कुल 23 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 03 लाख 30 हजार रुपये भी किये बरामद