उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में कर्मचारियों को छुट्टी लेना हुआ आसान, नही काटने पड़ेंगे मंडली कार्यालय के चक्कर।

देहरादून न्यूज़- शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षको को चिकित्सा और मातृत्व अवकाश लेने की प्रक्रिया को अब आसान बना दिया है। अब शिक्षको को अवकाश लेने के लिए मंडलीय कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को आसान बनाते हुए निश्चित दिनों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, अपनी निदेशक माध्यमिक को अधिकृत कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगी खुशखबरी, वित्तीय विभाग ने शुरू की ये प्रक्रिया

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 28 दिन का चिकित्सा अवकाश और 15 से 30 दिन का बाल्य देखभाल खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर स्वीकृत किए जाएंगे। जबकि 15 दिन तक का मातृत्व अवकाश पूर्व की तरह प्रधानाचार्य के स्तर से स्वीकृत होता रहेगा। वही मुख्य शिक्षा अधिकारी 28 दिन से 60 दोनो तक चिकित्सा अवकाश और 30 दिन से अधिक या 60 दिनों तक मातृत्व अवकाश स्वीकृत करेगा व साथ ही 60 से अधिक चिकित्सा और मातृत्व अवकाश अपर निदेशक माध्यमिक स्तर से स्वीकृत किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर सोहन सिंह मजिला ने स्कूलों में तैनात शिक्षकों के चिकित्सा और मातृत्व अवकाश की स्वीकृति को लेकर विभाग से प्रक्रिया को सरल बनाने का अनुरोध किया है।