उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

देहरादून : (बड़ी खबर) UKSSSC द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (एल0टी0) की भर्ती को लेकर आई अपडेट

देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-58/ उ०अ० से०च०आ०/2024, दिनांक 14 मार्च, 2024 में विज्ञापित सहायक अध्यापक (एल०टी०) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 18 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक राज्य के 13 जनपदों के 153 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हाथी कारीडोर को तलाशते तलाशते गजराज आए मुख्य मार्ग पर, हाथी बन रहे राहगीरों का रोड़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, देखे वीडियो।

 

उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजियां अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जारी की जा रही है। उक्त लिखित प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि औपबंधिक उत्तर-कुंजियों के सापेक्ष प्रश्नों/उत्तरों पर आपत्तियाँ होने की दशा में दिनांक 02 सितम्बर, 2024 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर आपत्तियां / प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए दिनांक 28 अगस्त, 2024 को ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ वनभूलपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

 

अतः सभी अभ्यर्थी आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर दिये गये लिंक के माध्यम से अपनी आपत्तियां / प्रत्यावेदन दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्तियां / प्रत्यावेदनों के संबंध में सहायक सामग्री / साक्ष्य भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। दिनांक 02 सितम्बर, 2024 की सांय 5:00 बजे के पश्चात प्राप्त आपत्तियां / प्रत्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ बारिश से हुए टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र तथा भीतरली गांव में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।