देहरादून- यहाँ दीपावली की रात कार में लगी आग, चार युवक बाल-बाल बचे — समय रहते पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

दीपावली की रात सहसपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डोभरी होरोवाला पुल के पास सोमवार देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार चार युवक समय रहते बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली सहसपुर की पुलिस टीम और अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी पवन शर्मा के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया।
सहसपुर कोतवाली के एसएसआई विकास रावत ने बताया कि कार में छरबा निवासी ऋषि राज, रितिक, अंकुश और आकाश सवार थे। आग लगते ही सभी युवकों ने सूझबूझ से गाड़ी से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
वहीं, अग्निशमन केंद्र डाकपत्थर की टीम ने एक अन्य घटना में विकासनगर क्षेत्र के एक नाले में गिरी गाय को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
🔥 बैंक के पास कूड़े के ढेर में लगी आग
विकासनगर में सोमवार रात करीब सवा 12 बजे स्टेट बैंक डाकपत्थर के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। फायर स्टेशन अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि अगर आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो बैंक परिसर भी इसकी चपेट में आ सकता था।
💬 अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि आतिशबाजी के समय सावधानी बरतें और अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
