उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा मौके पर तीन लोगों की मौत, एक घायल,

देहरादून न्यूज़ – उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दुखद खबर सामने आ रही है जहां शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार में 4 लोग सवार थे। जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक और घायल को खाई से निकालने काम किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव बचा

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-(बड़ी खबर) लालकुआँ रेलवे स्टेशन की ऐसी बदलेगी तस्वीर, प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास, इस ऐतिहासिक अवसर पर ये बने गवाह।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार शनिवार को खाई में जा गिरी। जिसमे 4 लोग सवार थे। जिसमें 3 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है और 1 घायल भी हुआ है। जिसमें एक महिला व दो पुरुष की मौत व एक पुरुष घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) कैबिनेट की बैठक में लिए गए एक-एक निर्णय पढ़िए विस्तार से....

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक और घायलों को खाई से निकालने काम किया जा रहा है सभी घायलों में दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।

मृतक व्यक्तियों के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना की सूचना मृतक व घायलों के परिजनों को दे दी गई है। घटना में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

यह भी पढ़ें 👉  अज्ञात वाहन की टक्कर से बिंदुखत्ता निवासी 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम,

मृतक का नाम और पता-

1- सूरज कश्यप पुत्र नामालूम, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम दुहाई गाजियाबाद।

2- ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद।

3- गुड़िया पुत्री किशन सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली।

घायल व्यक्ति का नाम व पता –

1- ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी 361 मालिवाला गाजियाबाद।