उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- बीमारी के आधार पर सुगम में तबादला पाने वाले शिक्षकों की होगी जांच, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी

देहरादून न्यूज़- शिक्षा विभाग में गंभीर बीमारी के आधार पर पिछले साल सुगम में तबादला पाने वाले शिक्षकों की जांच की जाएगी। विभाग ने वर्ष 2023 में इस तरह के 111 शिक्षकों के सुगम में तबादले किए थे। इसमें 58 प्रवक्ता और 53 सहायक अध्यापक शामिल हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक परीक्षण के बाद बहुत गंभीर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- अब हल्द्वानी के बाद इस इलाके से वन विभाग की टीम ने हटाया अतिक्रमण, प्लास्टिक की छत बनाकर किया हुआ था अवैध कब्जा

 

शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया के दौरान कई शिक्षक गंभीर बीमार हो जाते हैं। दरअसल इसमें से कुछ शिक्षक तबादलों में छूट के लिए खुद को गंभीर बीमार होना बताते हैं। पिछले साल कई शिक्षकों ने बीमारी के आधार पर सुगम में तबादला पाया था।

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक पिछले साल 58 प्रवक्ता और 53 सहायक अध्यापकों के उनकी बीमारी के आधार पर सुगम में तबादले किए गए थे। गंभीर बीमार इन शिक्षकों में कुमाऊं मंडल से सहायक अध्यापक महिला शाखा में जीजीआईसी ताड़ीखेत अल्मोड़ा, जयंती अल्मोड़ा व गंगोलीहाट पिथौरागढ़ से तबादला पाने वाली एक-एक शिक्षिकाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- यहाँ पति अपनी पत्नी की हत्या कर मौके से हुआ फरार, मायके वाले पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग घर से हुए लापता।

 

सहायक अध्यापक एलटी सामान्य शाखा में जीआईसी सैजना खटीमा, केएनयू जीआईसी पिथौरागढ़, जीआईसी मोहान नैनीताल, जीआईसी बिंदुखेडा हल्द्वानी नैनीताल के एक-एक शिक्षक हैं। जबकि गढ़वाल मंडल में वर्ष 2023 में गंभीर बीमारी की वजह से तबादला पाने वालों में जीआईसी सोरना डोभरी देहरादून, जीआईसी पौंधा सहसपुर, जीआईसी गुजराड़ा रायपुर, राउमावि कैंचीवाला देहरादून, राउमावि खैरी, डोईवाला देहरादून, जीआईसी गुनियालगांव सहसपुर, जीआईसी बडोवाला देहरादून, राउमावि बनियावाला देहरादून, राउमावि जमालपुर कला हरिद्वार, जीआईसी मोलधार, नई टिहरी, राउमावि टिकोला कला हरिद्वार के शिक्षक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ शादी की खुशियां मातम में बदली, आग से जलकर घर हुआ राख, दुल्हन बिना लौटी बारात