उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून-(झटका) यहां नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की मेरिट सूची से 151 वरिष्ठ अभ्यर्थी हुए बाहर, पढ़े पुरी खबर

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड राज्य के सरकारी अस्पतालों में 1564 पदों के लिए हो रही नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की मेरिट सूची से 151 वरिष्ठ अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। इन अभ्यर्थियों की सूची चिकित्सा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी है। हालांकि इन अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन का एक ओर मौका भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर ने चाकू से गला रेतकर की युवती की हत्या, आरोपी फरार

दरअसल नर्सिंग अधिकारी पद के लिए स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य किया था। लेकिन वरिष्ठता सूची में आने वाले 151 अभ्यर्थी तय तिथि तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए । जिसके चलते वह चयन सूची से बाहर हो गए।

जो कि पांच वर्ष से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के प्रयास कर रहे है। पहले यह भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होनी थी। वही बाद में सरकार ने लिखित की बजाए वरिष्ठता के आधार पर भर्ती का निर्णय ले लिया। ये भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करा रहा है। बोर्डने 1564 अभ्यर्थियों को चिह्नित कर काउंसिल को सूची भेजी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस, जाने मामला

इस सूची में से 151 अभ्यर्थी वेरिफाई नहीं हो पाए हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अनर्ह अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन के रूप में अंतिम मौका दिया गया। विदित है स्वास्थ्य विभाग विजय जुयाल ने बताया कि नर्सिंग भर्ती में 151 अभ्यर्थी अनर्ह घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ फर्जी आय प्रमाण पत्र से लिया नंदा गौरा योजना का लाभ, हुआ केस दर्ज, जाने कहा का है ये मामला।