उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- प्रदेश में जमीन खरीदना होगा महंगा, एक सप्ताह में अधिसूचना जारी कर सकती है सरकार

  • प्रतिशत तक बढ़ेंगे नए सर्किल रेट, दो वर्ष से अधिक समय बाद हो रही है वृद्धि
  • 2832 सेक्टर में होगा संशोधन, सरकार एक सप्ताह में जारी कर सकती है अधिसूचना

देहरादून न्यूज़– प्रदेश में आगामी एक मई से जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा। दो वर्ष और ढाई माह बाद नए सर्किल रेट में औसत 26 प्रतिशत की वृद्धि संभावित है। इस संबंध में प्रस्ताव को उच्चानुमोदन मिल चुका है। एक सप्ताह में इस संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है। पूरे प्रदेश में लगभग 2832 सेक्टर में सर्किल रेट संशोधित होंगे।

 

उत्तराखंड स्टांप (संपत्ति मूल्यांकन) नियमावली, 2015 के अनुसार सर्किल रेट प्रति वर्ष बढ़ाए जाने हैं। इससे पहले 16 फरवरी, 2023 को प्रदेश में सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। तब भी कोरोना संकट के कारण लगभग तीन वर्ष बाद सर्किल रेट में वृद्धि की गई थी। अब भी दो वर्ष और दो माह से अधिक समय बाद सर्किल रेट में संशोधन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानवर्धक कार्यशाला का महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने लिया लाभ

 

 

स्टांप एवं निबंधन महानिरीक्षक के स्तर पर परीक्षण

जिलों से सर्किल रेट बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव स्टांप एवं निबंधन विभाग को भेजे गए थे। स्टांप एवं निबंधन महानिरीक्षक के स्तर पर इन सर्किल रेट का परीक्षण किया गया। इसके बाद शासन स्तर पर कई बैठकों में इस संबंध में जिलों से प्राप्त प्रस्ताव का परीक्षण किया गया। शासन की ओर से प्रस्तावों में इंगित की गई कमियों को जिलों के स्तर से दूर किया गया। इसके बाद जिलों से भेजे गए प्रस्ताव को अब उच्चानुमोदन मिल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहाँ सड़क हादसे में अधिवक्ता की हुई दर्दनाक मौत, पुत्र घायल

 

 

यह तय किया गया है कि सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष नहीं रखा जाएगा। वित्त सचिव के स्तर पर गठित समिति इस संबंध में निर्णय ले सकेगी। नए सर्किल रेट के निर्धारण में सरकार ने दो वर्षों की औसत वृद्धि का आकलन किया है। प्रतिवर्ष बढ़ रही महंगाई और आर्थिक वृद्धि दर के दृष्टिगत माना जा रहा है कि लगभग 26 प्रतिशत की औसत वृद्धि सर्किल रेट में होगी। यद्यपि, पूरे प्रदेश में 2832 सेक्टर में शून्य से 200 प्रतिशत तक भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने की कसरत की गई है।

 

 

वर्ष 2023 में बढ़ाए गए थे सर्किल रेट

सरकार ने वर्ष 2023 में सर्किल रेट बढ़ाए थे। तीन वर्षों की औसत वृद्धि का आकलन करते हुए सर्किल रेट में औसतन 33.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। नैनीताल जिले में माल रोड में सर्वाधिक एक लाख रुपये प्रति वर्गमीटर सर्किल रेट तय किया गया था, जबकि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों में सर्किल रेट में सर्वाधिक वृद्धि हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड यहाँ शादी समारोह से लौट रहा वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे एक की मौत दो घायल।

 

 

इस बार भी नए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग, केंद्र व राज्य की बड़ी परियोजना से जुड़े स्थलों के साथ ही तेजी से विकसित हो रहीं नई आवासीय कालोनी और इनके आसपास के क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी है। संपर्क करने पर वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि एक मई से प्रदेश में नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे।