उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- आज से चार दिन तक गर्मी दिखाएगी अपना तेवर, पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में होगा इजाफा

प्रदेश में आज (शनिवार) से अगले चार दिनों तक गर्मी तेवर दिखाएगी। हालांकि, 11 जून के बाद एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात से 10 जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत वार्ड नंबर 01, 02 और 03 से इन प्रत्याशियों की हुई जीत

मौसम वैज्ञानिकाें का कहना है कि चटक धूप खिलने से मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। गर्मी परेशान करेगी। शुक्रवार के मौसम की बात करें तो चटक धूप खिलने से गर्मी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (गजब) बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन 10वीं की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े, एक छात्रा भी निकली नकलची
दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कमी के साथ 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरावट के साथ 19.2 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा।