दिल्ली Blast Connection: आतंकी उमर नबी के संपर्क में देहरादून का डॉक्टर व पिथौरागढ़ की महिला – उत्तराखंड हाई अलर्ट पर

देहरादून न्यूज़– दिल्ली में 10 नवंबर को लालकिले के पास हुए कार धमाके की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, मुख्य हमलावर डा. उमर नबी का संपर्क उत्तराखंड में भी रहा है। उसकी कॉल डिटेल में देहरादून के एक चिकित्सक और पिथौरागढ़ निवासी एक महिला का नाम सामने आया, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट पर है।
सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस द्वारा साझा की गई कॉल डिटेल के बाद उत्तराखंड एसटीएफ और इंटेलीजेंस ने तुरंत दोनों व्यक्तियों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि दोनों काफी समय पहले उमर नबी के संपर्क में थे।
🔍 जांच में सामने आए तथ्य
चिकित्सक मूल रूप से देहरादून का निवासी, वर्तमान में फरीदाबाद में शिफ्ट
महिला पिथौरागढ़ की रहने वाली, वर्तमान में नोएडा की प्लेसमेंट कंपनी में कार्यरत
महिला ने नौकरी संबंधी सूचना के लिए डा. उमर नबी को मेल किया और बाद में कॉल भी किया था
दोनों के आतंकी गतिविधियों से सीधे संबंध का कोई प्रमाण अब तक नहीं
इंटेलीजेंस टीम जब देहरादून स्थित चिकित्सक के घर पहुंची, तो पता चला कि वह दो वर्ष पहले ही स्थायी रूप से फरीदाबाद शिफ्ट हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, महिला से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि एक कंपनी को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता थी, इसलिए उसने प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत उमर नबी को मेल किया था, लेकिन कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ।
🚨 प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई गई
अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी. मुरुगेशन ने बताया कि घटना के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रदेश की सीमाओं पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि—
> “अभी तक कोई सीधा लिंक सामने नहीं आया है। नए इनपुट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जाएगी।”
🔔 पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या सूचना की तुरंत निकटतम थाने या पुलिस हेल्पलाइन को जानकारी दें।







