उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग तेज, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मुख्यमंत्री को भेजा तथ्यात्मक पत्र

लालकुआं न्यूज़– लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक तथ्यपरक और प्रभावशाली पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में बिंदुखत्ता को वनाधिकार कानून (Forest Rights Act – FRA 2006) के तहत तत्काल राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की मांग की है। यह मांग लंबे समय से क्षेत्र की जनता की भावनाओं से जुड़ी हुई है।

 

 

पत्र में सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बताया कि बिंदुखत्ता की वनाधिकार समिति द्वारा सभी वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय समिति (DLC) द्वारा भी एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जिससे बिंदुखत्ता के लगभग 11,703 परिवार, जिनमें बड़ी संख्या में सैनिक और पूर्व सैनिक शामिल हैं, राजस्व ग्राम न होने के कारण सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एवं गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा- 2023 की भर्ती पर आई अपडेटज पढ़े खबर

 

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एफआरए के नियमों के अनुसार, जिला समिति की स्वीकृति के बाद भूमि को अनारक्षित करने या केंद्र सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती। इसके बावजूद बिंदुखत्ता से संबंधित पत्रावली को अनावश्यक रूप से वन विभाग को भेज दिया गया, जो स्पष्ट रूप से वनाधिकार कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क पर पलटी उत्तराखंड रोडवेज की बस, मची चीख पुकार

 

 

लोटनी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य स्तरीय निगरानी समिति के माध्यम से इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर वन विभाग से फाइल वापस मंगाई जाए और बिंदुखत्ता को शीघ्र राजस्व ग्राम घोषित करने की अधिसूचना जारी की जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल क्षेत्रीय जनता को उनका अधिकार मिलेगा, बल्कि वे सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों से भी लाभान्वित हो सकेंगे।

 

 

राजनीतिक सक्रियता में बढ़त, चुनाव की तैयारी शुरू

पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी वर्तमान में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी सक्रिय हैं। वे लगातार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों को अपनी विकास योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। लोटनी का दावा है कि यदि उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वे लालकुआं विधानसभा को चौमुखी विकास की दिशा में अग्रसर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

 

 

फिलहाल सुरेंद्र सिंह लोटनी को क्षेत्र के विस्तृत पूर्व सैनिक समुदाय का सशक्त समर्थन प्राप्त हो रहा है, जो उन्हें आगामी चुनाव में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में स्थापित कर रहा है।