उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- नकल आरोपी खालिद पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, बुलडोज़र से ढहाई गई अवैध दुकान

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) परीक्षा घोटाले में आरोपित खालिद पर धामी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। लक्सर तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में खालिद द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को प्रशासन ने गुरुवार को बुलडोज़र चलाकर जमींदोज़ कर दिया।

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई को युवाओं के भविष्य की सुरक्षा से जोड़ा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी या नकल माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- स्नातक स्तरीय परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही, इस अधिकारी को किया गया निलंबित

 

 

लापरवाही पर निलंबन

इस प्रकरण में शासन ने प्रशासनिक लापरवाही पर भी बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग के एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में 12 अगस्त को रेड अलर्ट, सभी स्कूल-कॉलेज व आंगनबाड़ी केंद्र बंद, आदेश जारी

 

 

SIT की निगरानी रिटायर्ड जज करेंगे

मुख्यमंत्री धामी ने बीते दिन ही मामले की गहन जांच के लिए विशेष अन्वेषण दल (SIT) के गठन की घोषणा की थी। SIT की कमान ASP जया बलूनी के हाथों में होगी, जबकि इसकी निगरानी उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: भूमियाधार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला, सख्त चेतावनी जारी

 

 

सरकार का रुख साफ

धामी सरकार ने दोहराया है कि भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता और युवाओं के अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नकल, भ्रष्टाचार या माफियागिरी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को कानून के शिकंजे से बचने नहीं दिया जाएगा।