उत्तराखण्डकुमाऊं,

राम मूर्ति अस्पताल के चिकित्सकों ने लालकुआं में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 100 से अधिक लोगों का उपचार कर वितरित की निःशुल्क दवाएं

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी के प्रयासों से आयोजित शिविर में श्वास संबंधी रोगियों की संख्या रही अधिक, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य सलाह

लालकुआं न्यूज़- बरेली के प्रसिद्ध राम मूर्ति अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने सोमवार को नगर पंचायत लालकुआं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने उपचार कराकर दवाइयां प्राप्त कीं।

 

 

यह शिविर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी के प्रयासों से राममूर्ति ट्रस्ट बरेली के सहयोग से नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे विधिवत रूप से किया गया और यह दोपहर तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नगर निगम चुनाव में दो मेयर प्रत्याशी और सभासद के 30 प्रत्याशियों को हुआ नोटिस जारी

 

 

स्वास्थ्य शिविर में सबसे अधिक श्वास संबंधी रोगों से पीड़ित मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इसके अलावा सर्जरी, बाल रोग एवं अन्य चिकित्सकीय समस्याओं को लेकर भी लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- धामी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाएं फिर तेज, दिल्ली पहुंचे CM; कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

 

 

शिविर में उपचार करने वाले प्रमुख चिकित्सकों में
डॉ. धीरज कुमार, डॉ. सुयश गांधी, डॉ. विनाली गुप्ता, फार्मासिस्ट रमेश कुमार व हरबंस कुमार शामिल रहे।
इस दौरान नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत, लिपिक सोनू भारती, कामेश भंडारी, मनोज बर्गली, गोपाल खत्री, रमेश कुमार सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- जंगली जानवरों के लिए जंगल में पेयजल की व्यवस्था न होने पर कांग्रेसियों ने प्रमुख सचिव वन को ज्ञापन भेज कर तत्काल कदम उठाने की मांग की

 

 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत और राम मूर्ति अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।