उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

लोकसभा चुनाव 2024- उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने शुरू की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता, लकी ड्रा में मिलेंगे ये पुरस्कार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड की ओर से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक रोजाना सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर प्रश्न अपलोड किया जाएगा, जिसके सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, मतदाता जनजागरुकता हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फेसबुक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 03 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक सीईओ उत्तराखण्ड के अधिकारिक फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रत्येक दिन प्रातः 08 बजे निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित एक प्रश्न सीईओ उत्तराखण्ड के अधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया जायेगा, जिसका उत्तर प्रतिभागी को कमेंट बॉक्स पर देना होगा। एक से अधिक सही उत्तर प्राप्त होने पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतिभागी द्वारा सीईओ उत्तराखण्ड का फेसबुक पेज लाइक भी किया गया हो।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः यहाँ महिला अपने पति से तलाक चाहती थी, प्रेमी संग गुजारना चाहती थी अपनी जिंदगी, लेकिन अब दी महिला ने जान, जाने पूरा मामला।


https://www.facebook.com/share/S1UvQUiYrimjopL7/?mibextid=LQQJ4d

03 अप्रैल, 2024 से 09 अप्रैल, 2024 तक के 7 प्रश्नों के सही उत्तरों के लिए 10 अप्रैल, 2024 को लकी ड्रॉ अयोजित किया जायेगा। जिस प्रतिभागी द्वारा अधिक से अधिक सवालों के जवाब दिए जाएंगे उस प्रतिभागी को लकी ड्रॉ में उतनी नाम की एंट्री मिलेगी, अर्थात यदि एक प्रतिभागी 03 अप्रैल से अगले 7 दिन लगातार 7 प्रश्नों के सातों उत्तर सही देता है तो 10 अप्रैल को होने वाले लकी ड्रॉ में उसे 7 एंट्री मिलेंगी, जिससे उसका प्रतियोगिता में जीतने का ज्यादा अवसर होगा। प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार निम्न प्रकार से प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

प्रथम पुरस्कार ₹5000 का गिफ्ट वाउचर द्वितीय पुरस्कार ₹2000 का गिफ्ट वाउचर तृतीय पुरस्कार ₹1000 का गिफ्ट वाउचर

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, आयोग की ओर से मीडिया कवरेज को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिन मीडिया कर्मियों को पास जारी किया जाएगा, वही मतदेय स्थल और मतगणना केंद्र तक जा सकते हैं। पासधारक मीडिया प्रतिनिधियों को बूथ में कवरेज के लिए पीठासीन अधिकारी की अनुमति लेनी जरूरी होगी। यही पास मतगणना केंद्र में उपयोग के लिए लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग एक्सीडेंट- हादसा याद कर डबडबा रही घायल महिमा की आंखें, मां की मौत से है अनजान, हादसे में 15 जिंदगियां हुई खत्म

मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी। मतगणना केंद्र पर एक मीडिया कक्ष की व्यवस्था होगी, जहां पर मीडिया की सुविधा के लिए प्रिंटर, लैपटॉप, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि एग्जिट पोल के संबंध में आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।