उत्तराखण्डनैनीताल न्यूज़, nanital news,

लालकुआ घने जंगल से निकलकर आबादी की ओर आए हाथियों ने मचाया तांडव, देखे कहा दिखे हाथी, वाइरल वीडियो।

लालकुआँ न्यूज़- लालकुआं नगर से सटे तराई केन्द्रीय टाड़ा रेंज के जगंल में बीते पन्द्रह दिनों से हाथियों का खौफ देखने का मिल रहा है। यहा हाथियों का झूड़ रात में जंगल से निकलकर नगर की और पहुंच रहा है। बीते दो दिन पहले हाथियों का झूड़ नगर से सटे प्रागति खेल मैदान में दिखाई दिया था। जिसके बाद एक बार फिर कल बुधवार देर शाम हाथियों का एक झूड़ अचानक नगर से लगी वन विभाग की चेकपोस्ट चौकी पर आ पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में जिला योजना की बैठक लेते जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी

वही आबादी के समीप हाथी दिखने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और रात में किसी तरह से हाथियों के झुंड कोको जगंल की तरफ खदेड़ा।इस बीच गुस्साऐ हाथियों ने चेकपोस्ट के पास खड़ी एक मोटर साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एक्सपोनेंशियल स्कूल बिन्दुखत्ता के सात होनहारों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास

वीडियो कब्रिस्तान से लगे जंगल की चौकी के पास दिखे हाथी।