उत्तराखण्डगढ़वाल,

ऋषिकेश में कबाड़ी की दुकान में लगी आग, अंदर मिला अधजला शव — चोरी के इरादे से घुसने की आशंका

ऋषिकेश न्यूज़– हीरालाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक लपटें शांत हुईं, दुकान के अंदर का दृश्य भयावह था। पुलिस ने मौके से एक अधजला शव बरामद किया है, जिसकी पहचान 21 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है।

 

 

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे की है। अचानक कबाड़ी की दुकान से आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने जब तक ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तब तक आग पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में फिर टलेंगे ग्राम पंचायत के चुनाव, प्रशासकों का बढ़ेगा कार्यकाल

 

 

आग बुझाने के बाद टीम को दुकान के अंदर एक युवक का शव मिला, जो पूरी तरह झुलस चुका था। प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि युवक चोरी के इरादे से रोशनदान के रास्ते दुकान में घुसा होगा। शटर बाहर से बंद था और रोशनदान में ग्रिल भी नहीं लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  महंगी हुई रसोई गैस, सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये किया महंगा

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि दुकान तालिब नामक व्यक्ति की है। पूछताछ में सामने आया कि दुकान के बाहर रोज एक व्यक्ति सोता है। उसने बताया कि आग लगने के दौरान अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं।

 

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भेजा। देर शाम मृतक की पहचान बुच्ची देवी नामक महिला ने अपने पुत्र रोहित (21 वर्ष) के रूप में की। परिवार मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में गोविंद नगर, ऋषिकेश की झुग्गियों में निवास करता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम।

 

 

बुच्ची देवी ने बताया कि उनका बेटा कबाड़ का काम करता था और नशे की लत में था। उसकी पहचान उन्होंने उसकी झुलसी हुई अंगुलियों के निशान से की। फिलहाल दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है, जबकि पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।