उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी की सड़कों से 30 प्रतिशत ऑटो और टेपों हुए गायब, RTO और पुलिस की सख्ती का दिखने लगा असर, 149 टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा के काटे चालान, 44 वाहन किये सीज

हल्द्वानी शहर में परिवहन विभाग और आरटीओ की ओर से चलाए जा रहे अभियान के चलते शहर से करीब 30 प्रतिशत ऑटो सड़क से गायब हो गए हैं। बुधवार को हल्द्वानी की सड़कें खाली-खाली नजर आईं। परिवहन विभाग की टीम ने कुल 149 टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे। टेंपो, ऑटो सहित 44 वाहनों को सीज किया गया। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के भी चालान किए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ लग्जरी कार में बैठ कर कार चालक ने लहराया तमंचा, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, देखे वीडियो

 

बुधवार को परिवहन विभाग ने शहर में वृहद चेकिंग अभियान चलाया। आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि बुधवार को एक आरटीओ, पांच परिवहन कर अधिकारियों को अभियान में लगाया गया। टीम ने बिना फिटनेस 69 वाहन, बिना टैक्स 76, बिना परमिट 25, ओवरलोडिंग में आठ, बिना बीमा 68, बिना डीएल 48, बिना प्रदूषण 28, एक नो पार्किंग में वाहन पार्क करने पर, 12 परमिट से भिन्न मार्ग पर संचालन करने, दो अनधिकृत अल्ट्रेशन, तीन वाहन चालकों का गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर चालान काटा। इसके अतिरिक्त 14 अन्य अभियोगों में वाहनों के चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देहरादून-हरिद्वार सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें लिस्ट

 

सीओ नितिन लोहनी के निर्देश पर कोतवाल उमेश मलिक की टीम ने शहर की विभिन्न सड़कों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक टेंपो ऐसा मिला जिसके पास टेंपो के कागज ही नहीं थे। कोतवाल ने इसे सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चला जिला विकास प्राधिकरण का पीला पंजा, अवैध दुकानों पर की कार्यवाही, भड़के व्यापारी

 

उधर देर रात चले अभियान के दौरान 13 टेंपो चालक पीलीभीत, बदायूं और रामपुर सहित यूपी के मिले। इनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया और साथ ही इन्हें सत्यापन कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कई टेंपो और ऑटो बिना परमिट इंश्योरेंश के दौड़ते भी मिले।