उत्तराखण्डकुमाऊं,

रानीखेत में दर्दनाक हादसा: तेज बहाव में बहकर युवक की मौत, श्राद्ध से लौटते समय गधेरे ने छीनी जान

रानीखेत न्यूज- उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार तड़के से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से बरसाती गधेरे और नदियां उफान पर हैं। कुंजगढ़ नदी के सहायक तितालीखेत व भैंसकुरी गधेरे ने रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज पानी के बहाव में एक ग्रामीण की जान चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- पढ़ें आज राशिफल

 

 

ताड़ीखेत ब्लॉक के कुड़कोली गांव निवासी कपिल पंत (35) पुत्र दिनेश चंद्र पंत सोमवार सुबह देवलीखेत गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापसी में बिनसर के पास बहने वाले भैंसकुरी गधेरे को पार करते समय वे मोटरसाइकिल समेत तेज बहाव में बह गए। मोटरसाइकिल तो पास ही फंस गई, लेकिन कपिल पानी के साथ दूर तक बहते चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू हो सकती है फोर्थ क्लास के 2364 पदों की भर्ती प्रक्रिया, जल्द हो सकता है एजेंसी का चयन

 

 

स्थानीय लोगों की मदद से कपिल का शव बरामद कर लिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। कपिल अपने पीछे रोते-बिलखते परिवार को छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे की माता का हुआ हृदय गति रुकने से निधन