उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ शराब के खरीददार बनकर पहुंचे आबकारी दारोगा, थमा दिया पव्वा, फ‍िर जो हुआ उससे चकराया तस्कर का सिर

  • पव्वा थमाते ही दारोगा ने तस्कर को 123 पव्वे के संग किया गिरफ्तार
  • गौलापार की एक दुकान में बेच रहा था अवैध शराब
  • एक और कार्रवाई में कच्ची शराब पकड़ी

हल्द्वानी न्यूज़- शराब तस्कर को पकड़ने के लिए आबकारी विभाग के दारोगा कैलाश जोशी खुद ग्राहक बनकर गौलापार में एक दुकान पर पहुंचे। शराब देने का आग्रह करते ही तस्कर ने उनसे 120 रुपये लिए और उन्हें पव्वा थमा दिया।

 

 

फिर क्या था दारोगा ने कुछ दूरी पर खड़ी टीम को बुला लिया और तस्कर को 123 पव्वे देसी शराब के संग गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में आबकारी टीम ने धनपुरी के पास 125 पाउच कच्ची शराब बरामद की। तस्कर टीम को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ भाई ने बहन की सास पर चाकू से किया हमला, आरोपी मौके से हुआ फरार, जाने पूरा मामला

 

 

आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की जा रही है। तस्करों को पकड़ने के लिए इस बार टीम ने नई योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के मददगार निकले ये अधिकारी, टीटीओ और ब्लॉक प्रमुख समेत चार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

 

विभाग के दारोगा कैलाश जोशी को गौलापार के पश्चिमी खेड़ा स्थित एक दुकान पर शराब का ग्राहक बनाकर भेजा। दुकान में मौजूद हरीश बृजवासी ने दारोगा को ग्राहक समझकर 120 रुपये में देसी शराब गुलाब मार्का का एक पव्वा दे दिया। इसके बाद आबकारी की टीम मौके पर पहुंच गई।

 

 

दुकान का शटर खोलकर टीम ने 123 अवैध पव्वे बरामद किए। आरोपित को गिरफ्तार कर ले आई। इसके बाद टीम ने धनपुरी में एक सुनसान जगह पर छापेमारी की। मगर तस्कर टीम के पहुंचने की सूचना पर फरार हो गया। यहां से 125 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(अच्छी खबर) BRP-CRP के 955 पदों पर नियुक्ति को मिली मंजूरी, भर्ती को रहे तैयार।

 

 

उन्होंने बताया शराब तस्करी के मामले में हरीश बृजवासी समेत एक अज्ञात पर आबकारी एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी की गई है। टीम में सिपाही महेश लोहनी, पीआरडी जवान धीरेंद्र कुमार भी शामिल रहे।