उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) बनभूलपुरा बवाल का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ शुरू, अब महिलाओं को किया जा रहा चिह्नित

बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा व नमाज स्थल हटाने के दौरान बवाल, पथराव और आगजनी के मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बवाल कराने के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

अब्दुल मलिक को हल्द्वानी लाने के बाद पूछताछ की जा रही है। शनिवार से अब तक पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में दबिश देकर 75 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले चुकी है। उपद्रव में पुलिस ने महिलाओं को भी नामजद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब आग लगने पर नहीं होगा गैस सिलिंडर ब्लास्ट, सिर्फ पिघल जाएगा, इंडियन आयल ने उत्तराखंड में इंडेन गैस का कंपोजिट सिलिंडर किया लांच, पढ़े पूरी खबर

पहले उपद्रवियों ने महिलाओं को ही ढाल बनाया था। उन्हें आगे कर नारे लगवाए गए। महिलाएं धरने पर बैठी और फिर जब पथराव शुरू हुआ तो इसमें उन महिलाओं की भी भूमिका रही, जो नारे लगा रही थीं। इसीलिए पुलिस टीम इन्हें चिह्नित करने में लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी एक्सीडेंट अपडेट- उत्तरकाशी की सुरंग में फंसी 40 ज‍िंदग‍ियों को बचाने के ल‍िए युद्ध स्तर पर रेस्‍क्‍यू जारी, एसपी ने द‍िया यह बड़ा अपडेट

अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संवेदनशील इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है। किसी भी स्थिति में मामला अब न बिगड़े, इसलिए सरकार ने केंद्र से चार अतिरिक्त कंपनी अर्द्धसैनिक बल और मांगा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-कोविड 19 के नए वेरिएंट के बाद टेस्टिंग शुरू, जारी हुआ हेल्थ बुलिटिन

इस बवाल में उपद्रवियों ने 100 से अधिक वाहनों और बनभूलपुरा थाने को फूंक दिया था। वैध व अवैध असलहों से गोलियां बरसाईं गई। प्रशासन ने शहर के दूसरे हिस्सों को कर्फ्यू में ढील दे दी है। इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात से बहाल कर दी गई हैं। हालांकि हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर है। बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है।