उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) यहाँ सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने मंडी में मार छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी, अवैध शराब बेचने वाले दुकान बंद कर हुए नौ दो ग्यारह।

हल्द्वानी न्यूज़– नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बरेली रोड स्थित मंडी में अवैध शराब बेचने और यहां स्थित होटलों, रेस्त्राओं में शराब परोसने की खबर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अवैध शराब पकड़ी है।

बताते चलें कि मंडी के आसपास में चाय समोसे बेचने वालों, होटलों से कई शराब की खाली बोतलें और 8PM और देशी शराब भारी मात्रा में बरामद हुई। अचानक हुई इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में खलबली मच गई और यह खबर आग की तरह फ़ैल गई। फिर क्या अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर नौ दौ ग्यारह हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 4 प्राईवेट बसो सहित 75 वाहनों के चालान, एक बस सीज

आज हुई इस कार्यवाही में टीम ने 112 गुलाब के क्वार्टर, 9 गुलाब हाफ व 8PM के 18 क्वार्टर शराब की बोतलें बरामद कीं हैं। इधर फरार आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जाको राखे साइयाँ, मारि न सक्कै कोय, यह मुहावरा उत्तराखंड में हुआ साबित जब गुलजार बच्चों के चारों ओर घूम रहा था तब 8 साल की नाजिया ने दिखाई हिम्मत ऐसे बचाई तीन भाइयों की जान, पढ़ें पूरी खबर....UK बुलेटिन पर

वही जिलाधिकारी वंदना चौहान के कड़े निर्देश हैं कि शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी की जाए और अवैध शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए की जाए। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि अभियान अभी क्रियाशला रोड, रामपुर रोड, बरसाती नहर, ट्रांस्पोर्ट नगर, मुखानी, ऊंचापुल सहित तमाम इलाकों में बराबर चलाया जाएगा। सड़क किनारे पीने और पिलाने वाले ठेलों और फड़ खोखों वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा और जो क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन