उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- (गजब) यहां बैंक में नकली जेवर गिरवी रखकर ले लिया लोन, बैंक को लगाया 1.40 लाख का चूना,

  • हल्द्वानी के एक ज्वेलर्स व आरोपित व्यक्ति पर केस दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़- एक व्यक्ति ने ज्वेलर्स के संग मिलकर कैनरा बैंक में नकली जेवर गिरवी रख 1.40 लाख का लोन ले लिया। यह रहस्य तब खुला जब बैंक के मैनेजर ने आभूषणों की जांच रुद्रपुर में दूसरे ज्वेलर्स से कराई। कोर्ट के आधार पर पुलिस ने हल्द्वानी के ज्वेलर्स समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – (बड़ी खबर) यहां एसएसपी ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण, गौला और नंधौर नदी में फर्जी इंसोरेंस के बारे में कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

 

बरेली रोड स्थित कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक संजय पांडेय ने बताया कि वार्ड नंबर 14, नई बस्ती हल्द्वानी निवासी मो. अजहर वारसी ने बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था। नियम व शर्तों के अनुसार ऋण की प्रतिभूति के रूप में अजहर ने दो कंगन, एक चेन, दो टाप्स आवेदन के साथ बैंक में प्रस्तुत किए।

 

1.40 लाख का गोल्ड लोन दिया

सोने की शुद्धता की जांच बैंक ने अपने अधिकृत ज्वेलर्स दुर्गा कालोनी, धान मिल बरेली रोड स्थिति भारद्वाज ज्वेलर्स के संचालक तरुण भारद्वाज से कराई। ज्वेलर्स ने जांच के बाद सभी सोने को शुद्ध बताया और इनकी कुल कीमत 1.40 लाख रुपये बताई। इसी के आधार पर चार मार्च 2023 को बैंक के अजहर नाम के व्यक्ति को 1.40 लाख का गोल्ड लोन दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देखे आज का राशिफल, इन राशि वालों को मिल सकती है सफलताएं, जानें अन्य बाकी राशि वालों का हाल

 

संदेह होने पर बैंक ने 29 मई 2023 को सोने के आभूषणों की जांच वार्ड नंबर 14, आदर्श कालोनी रुद्रपुर के ज्वेलर्स रमेश चंद्र से कराई। तब पता चला कि गिरवी रखा गया सोना नकली है। इस मामले की शिकायत बैंक ने थाना के बाद एसएसपी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बैंक मैनेजर ने कोर्ट की शरण ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम नैनीताल ने जिले में भारी बारिश को लेकर कल 12 अगस्त को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के दिए निर्देश।

 

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि कोर्ट के आधार पर आरोपित ज्वेर्लस व व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर ली गई है।