उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी :(दीजिए बधाई) हल्दूचौड़ की अंशु ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अपनी प्रतिद्वंदी बुलंदशहर की माही को 4-1 से हराया

देहरादून में 11 सितंबर से शुरू हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हल्दुचौड निवासी कक्षा नौवीं की छात्रा अंशु गिरी गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 225 स्कूलों के 1051 मुक्केबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया है। अपने फाइनल गेम में अंशु ने बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की माही को 4:1 से हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां होटल के कमरे में युवक और युवती मिले आपत्तिजनक हालत में, पुलिस ने होटल संचालक सहित एक अन्य को किया गिरफ्तार।

 

अंशु गिरी गोस्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन गोस्वामी की पुत्री हैं और वह वर्तमान में 9वी कक्षा में एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत है। 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु गोस्वामी ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्होंने क्वालीफाई करते हुए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में आज उन्होंने बुलंदशहर की माही को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 8 फरवरी से फरार एक वांटेड सहित चार उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी मीणा ने की प्रेसवार्ता, दी अहम जानकारी