उत्तराखण्डकुमाऊं,
हल्द्वानी- जिला प्रशासन द्वारा खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कूड़े में लगाई आग, अब हुई ये कार्यवाही
हल्द्वानी न्यूज़ – जिला प्रशासन द्वारा लगातार बढ़ रही वनाग्नि को देखते हुए सभी क्षेत्रों में खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी हल्द्वानी के तीनपानी के पास कूड़ा जलाने की शिकायत प्राप्त होने पर नगर निगम हल्द्वानी की टीम द्वारा जनता टायर रिपेयरिंग शॉप के स्वामी द्वारा कूड़ा जलाने की पुष्टि होने पर कार्यवाही करते हुए संबंधित फर्म के स्वामी का 5 हजार रुपये का चालान किया गया।
वही सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि आदेश जारी करने के साथ-साथ लोगों से भी अपील की है कि लगातार बढ़ रही वन अग्नि की घटनाओं एवं पर्यावरण को होने वाली क्षति को देखते हुए खुले में किसी भी प्रकार का कूड़ा न जलाये एवं अपना सहयोग प्रदान करें।