उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ CBI ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा, जानें कैसे

हल्द्वानी न्यूज़– रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की पार्किंग से सवारी भरने के एवज में टैक्सी चालक से दो हजार की रिश्वत लेते आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर दिनेश मीणा को सीबीआई देहरादून की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। वही सीबीआई ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसके बैंक खातों और संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक दस्तावेज की जांच के बाद टीम उसे गिरफ्तार कर ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रेमी संग फरार हुई मां, माँ की करतूत बर्दाश्त नहीं कर पाई 14 साल की बेटी, खाया जहर, हुई मौत

जानकारी के अनुसार पार्किंग से सवारी भरने के लिए टैक्सी चालक से रिश्वत मांग रहे रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर को दबोचने के लिए सीबीआई की टीम ने एक दिन पहले जाल बिछा दिया था। मंगलवार को मौका नहीं मिला तो बुधवार को फिर कवायद शुरू हुई। सुबह से ही स्टेशन पर दो-दो के गुट में कर्मचारी टहलते रहे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने यात्री समझा।

वही टैक्सी चालक मो. इरशाद ने 15 जनवरी को सीबीआई से शिकायत की थी। सूत्रों की मानें तो  सीबीआई की टीम बीते मंगलवार को ही हल्द्वानी पहुंच गई थी। टीम में शामिल करीब आठ सदस्य अलग-अलग गुटों में बंटकर जानकारी जुटा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर भी टीम के सदस्य पड़ताल करते रहे, लेकिन न तो इसकी भनक जीआरपी पुलिसको लगी और न ही रेलवे पुलिस को। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी हो जानी थी, लेकिन मौका नहीं बन सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(खुशखबरी) देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच शुरू हुई फ्लाइट, सीएम धामी ने किया शुभारंभ, हफ्ते में 3 दिन चलेगा 19 सीटर जहाज

स्टेशन पर मौजूद एक सिपाही के अनुसार, मंगलवार को भी कार्रवाई करने वाली टीम के दो-तीन सदस्य स्टेशन पर दिखे थे। बुधवार दोपहर में भी रेलवे स्टेशन पर नजर आए। उस समय शताब्दी एक्सप्रेस आयी थी, दोनों के हावभाव देखकर लग रहा था कि वे किसी को यात्री को रिसीव करने आए हैं। मगर कार्रवाई होने के बाद उनकी असलियत का पता चला। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में 4 साल में 15 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी, पढ़े पूरी खबर।