उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ महिला की एक शिकायत पर एक्शन में आये कुमाऊं कमिश्नर, अब दौड़ लगा रहे नगर निगम के कर्मचारी

हल्द्वानी न्यूज़– कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर फुटहिल कॉलोनी कामलुवागांजा पहुंची नगर निगम और राजस्व की टीम ने लोगों की रजिस्ट्री चेक की। बृहस्पतिवार से वहां सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर निशान लगाए जाएंगे।

फुटहिल कॉलोनी में नगर निगम सड़क और नाली बना रहा था। नाली बनाने के दौरान वहां विवाद हो गया। मामले में एक महिला कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में पहुंच गई। उसने आरोप लगाया कि उनकी कॉलोनी की सड़क 30 फिट की है। लोगों ने सड़क पर कब्जा किया हुआ है। नगर निगम कब्जा ना हटाकर नाली आड़ी-तिरछी बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश की संभावना

इस पर कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम और राजस्व विभाग को नपाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए। बुधवार को सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, पटवारी के नेतृत्व में टीम फुटहिल कॉलोनी पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ इलाज करवाने आये युवकों ने निकाल ली पिस्टल, कहा इलाज करते हो या हम करें तुम्हारा इलाज, फिर सामने आई ये हरकत

वही पटवारी ने वहां सभी की रजिस्ट्री चेक की। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कहा कि बृहस्पतिवार से नपाई कर अतिक्रमण को चिन्हित किया जाएगा। इस दौरान एई नवल नौटियाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने उत्कृष्ट कार्य कर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची जारी की, एसडीओ गौला सहित इन 21 लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर वन विभाग के मुखिया करेंगे सम्मानित।