उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ बिरयानी की दुकान में भड़की आग, सब्जी से लदा ठेला जला, आसपास की दुकानों में भी हुआ नुकसान, जानें मामला

हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित ईदगाह रोड के पास एक बिरयानी की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। उधर आग की चपेट में आने से सब्जी लदा एक ठेला भी जल गया। मंगलपड़ाव के सब्जी विक्रेताओं ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वरना आग कई दुकानों में फैल सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में बनेगा पत्रकारों के लिए रेस्टहाउस, सीएम ने की घोषणा

 

मंगलपड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर जुबैर नामक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर सिलिंडर से गैस लीकेज होने की वजह से दुकान में आग लग गई। आग फैली तो उसने बगल में स्थित फारूख ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पास में खड़े सब्जी के ठेले में भी आग लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी और इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले नाइजीरियन मूल का आरोपी गिरफ्तार

 

इससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। दुकान में आग बढ़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इधर आग से फारूख ट्रेडर्स की दुकान स्वामी को 30 से हजार रुपये के साथ ही ठेली कारोबारी लियाज को करीब 12 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।