हल्द्वानी- नवरात्र से दमुवाढूंगा में शुरू होगा प्रारंभिक सर्वे, लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

हल्द्वानी न्यूज़- लंबे इंतजार के बाद अब दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो गया है। नवरात्र से यहां प्रारंभिक सर्वे का कार्य शुरू होगा। शनिवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने दमुवाढूंगा के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात की और सर्वे प्रक्रिया को लेकर विस्तृत वार्ता की।
बैठक में जिलाधिकारी ने विधायक और स्थानीय लोगों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह को निर्देश दिए कि नवरात्र से क्षेत्र में प्रारंभिक सर्वे कार्य शुरू कर दिया जाए। साथ ही दमुवाढूंगा में सर्वे टीम के लिए शीघ्र ही कैम्प कार्यालय स्थापित करने को भी कहा।
डीएम ने स्थानीय लोगों से वार्डवार टीमें बनाने की अपील की, ताकि सरकारी टीम के साथ मिलकर सर्वे कार्य को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान क्षेत्र में पिलर लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अगले 50 वर्षों की आबादी को देखते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। इस प्रक्रिया में स्थानीय लोगों की सहमति भी ली जाएगी।
गौरतलब है कि बेनाप लैंड पर बसे दमुवाढूंगा क्षेत्र की आबादी करीब 40,000 है। यह क्षेत्र नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड संख्या 35, 36 और 37 में आता है। यहां के लोग लंबे समय से मालिकाना हक की मांग कर रहे थे। विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि वे वर्षों से इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रयासरत थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में दमुवाढूंगा क्षेत्र के लिए DGPS (Differential Global Positioning System) तकनीक से सर्वे के निर्देश दिए हैं। इससे न केवल लोगों को उनके घर और जमीन का मालिकाना हक मिलेगा बल्कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
सरकार के इस फैसले से दमुवाढूंगा क्षेत्र में खुशी की लहर है। बैठक में उपजिलाधिकारी राहुल शाह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

