उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ चैकिंग के दौरान पुलिस ने 101 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में कालाढूंगी पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 101 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जो करीब 10 लाख रुपये की है। एक तस्कर हल्द्वानी में छोले-कुल्चे का ठेला लगाता है जबकि दूसरा ऑटो चालक है।

वही मंगलवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आया राजीव गुप्ता और वालेश कुमार मूलरूप से राजूपुर भमौरा बरेली के रहने वाले हैं। राजीव गुप्ता यहां खन्ना फार्म तीनपानी हल्द्वानी में रहकर छोले-कुल्चे का ठेला लगाता है, जबकि वालेश कुमार चौधरी कॉलोनी में रहकर ऑटो चलाता है। इसी की आड़ में दोनों पिछले कई साल से स्मैक की तस्करी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की महिला ने दिल्ली निवासी युवक पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

वही एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि 10 जुलाई की रात कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत टीम के साथ चकलुवा क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी हल्द्वानी की ओर से आ रहे स्कूटी सवार दो लोगों को रोका गया तो वह पुलिस को देखते ही मुड़कर वहाँ से भागने लगे। लेकिन तभी युवकों की स्कूटी गिर गई। दोनों युवक अपनी स्कूटी को छोड़कर पैदल ही जंगल की और भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बरसाती नाले में बहे बच्चे का शव यहाँ से हुआ बरामद


वही पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा करते हुए जंगल से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पकड़े गए दोनों युवकों की जब तलाशी ली गई तो इनके पास से पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक बरामद की। एसएसपी भट्ट ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। इन्होंने हल्द्वानी से अपना नेटवर्क पहाड़ के कई जिलों तक फैला रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अच्छी खबर) नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 में प्रवेश लेने की तिथि को आगे बढ़ाया, ऐसे करें आवेदन

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उन्हें स्मैक की सप्लाई बरेली निवासी गुलफाम करता है। वह हल्द्वानी तक स्मैक उपलब्ध कराता है। एसएसपी भट्ट ने बताया कि गुलफाम को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

वही नैनीताल पुलिस छह महीने में साढ़े चार किलो स्मैक बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने स्मैक पकड़ने वाली टीम कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एसआई हरजीत सिंह, एसआई गगनदीप सिंह, कांस्टेबल किशन नाथ, अखिलेश तिवारी, राजकुमार व स्वरूप सिंह को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।