उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहां प्रशासन ने दिया अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी शहर के देवलचौड़ से छड़ायल रोड की तरफ स्थित नीलियम कालोनी क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम व लोनिवि की टीम पहुंची थी। मामला सड़क निर्माण से जुड़ा है, लेकिन अतिक्रमण की वजह से दिक्कत आ रही है। अब निगम अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजेगा।

सड़क 30 फीड़ चौड़ी बनेगी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नीलियम कालोनी क्षेत्र में 1.9 किमी लंबी सड़क बनाने का जिम्मा लोनिवि को मिला है, जबकि मार्ग का स्वामित्व उसके पास है। काम शुरू करने के बाद दिक्कत आने लगी, क्योंकि कई लोगों ने रैंप, दीवार और गेट आगे बढ़ाकर सड़क कब्जा लिया है। राजस्व की टीम शुक्रवार को निरीक्षण कर गई थी। शनिवार को निगम व लोनिवि भी पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में पति-पत्नी की मौत।

नगर आयुक्त उपाध्याय का कहना है कि सड़क की चौड़ाई 30 फीट है। इस दायरे में ही एक तरफ गूल व दूसरी तरफ नाली होगी। वहीं, अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा।  रात तक चल रहा गड्ढे सुधारने का काम नगर निगम की टीम इन दिनों गड्ढे के भरान में जुटी है। रात में भी काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के चलते इस जिले में कल स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रो में छुट्टी आदेश

वही पूर्व सर्वे के बाद अलग-अलग वार्डों में टीम पहुंच रही है। वहीं, नगर आयुक्त ने साठ वार्डों में तीन नोडल अधिकारी भी निगरानी में लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दु:खद) यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो घायल